लोगों को खूब भा रही रोहड़ू के राकेश बालनाटाह की पहली पारंपरिक पहाड़ी एल्बम “नान स्टाप-हार्टबीट”

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी मौजूद

राकेश बालनाटाह की पहाड़ी एल्बम का कवर पेज
राकेश बालनाटाह की पहाड़ी एल्बम का कवर पेज

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

10-08-2023

रोह़ड़ू/शिमला। रोहड़ू की कुई पंचायत के तहत आने वाले अंद्रवेठी गांव के रहने वाले राकेश बालनाटाह ने अपनी पहली पहाड़ी एल्बम लांच कर दी है। पांरपरिक अंदाज में गाए पहाड़ी गाने को लोग खूब पंसद कर रहे हैं। राकेश बालनाटाह को शुरू से संगीत का शौक था लेकिन उन्होंने करियर बनाया अध्यापन में।

 

बावजूद इसके राकेश स्कूल, कालेज व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेते रहे हैं। फिलहाल एल्बम में दो नान स्टाप पहाड़ी गाने हैं। राकेश के गाने आप फेसबुक फेज Oldies Mix Balnatah Rakesh पर और इनके यू ट्यूब चैनल rakeshbalnatah पर भी सुन सकते हैं। एल्बम में संगीत दिया है कुलदीप जीत, केजे और वीरंद्र शर्मा ने जबकि आर्ट वर्क किया है रंगायता और इस गाने को रोहड़ू के स्टूडियों में रिकार्ड व कंपोज किया गया है।