माछिंग गांव के लोगों को जल्द मिलेगी सड़क सुविधा: गोविंद ठाकुर

सड़क निर्माण के भूमि पूजन के दौरान बोले मंत्री,लोक निर्माण विभाग के बबेली सेक्शन के अधीन करोड़ों के कार्य हुए पूरे

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

कुल्लू: माछिंग गांव के लोगों को जल्द ही सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। तय समय के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को माछिंग गांव के लिए सम्पर्क सड़क मार्ग के भूमि पूजन के दौरान ये बात कही। 1.8 किलोमीटर लंबाई की बनने वाली इस सड़क के कार्य का शुभारंभ उन्होंने रिबन काटकर किया। इस दौरान उन्होंने महिला मंडल माछिंग के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों के निर्माण के लिए गंभीर है। हर गांव सड़को से जुड़े इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग के बबेली सेक्शन के तहत बबेली जिंदौड़ की 9 किलोमीटर सड़क का कार्य 3.63 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है। रामशिला एनएच 3 से भेखली, जिंदौड़ ब्यासर की 19 किलोमीटर सड़क 14.97 करोड़ की लागत से स्तरोन्नत कार्य पूर्ण हो चुका है। 1 किलीमीटर की बंदरौल निरामाटी सड़क का टारिंग कार्य 13 लाख से पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि रायसन शिरार शिल्हीहार सड़क का स्तरोन्नत कार्य 17.28 करोड़ से किया जा रहा है।

 

मंत्री ने कहा कि 10.75 की लागत से बबेली जिंदौड़ सड़क का मैटलिंग और टारिंग कार्य, बंदरोल दिदारी शरन सड़क का 3.32 करोड़ का कार्य और रायसन में व्यास पर बनने वाले 9.19 करोड़ की लागत वाले पुल की डीपीआर बन चुकी है जल्द ही इन मामलों मे स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधी, भाजपा नेता, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे