आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ग्राहकों के लिए पर्सनल दुर्घटना बीमा की शुरुआत की है। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल सपरुन राम देव पाठक ने दी।राम देव पाठक ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ग्राहकों को 396 रुपए व 399 रुपए में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपए के पर्सनल दुर्घटना बीमा के साथ उपभोक्ताओं को अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे।
यह भी पढ़े:- एनएसएस मंडी कॉलेज के स्वयं सेवकों की अनूठी पहल, नदी की सफाई के लिए आगे आए एनएसएस स्वयं सेवक
उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राहक अपने समीप के डाकघर कार्यालय या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखा सोलन के प्रबंधक आशीष ठाकुर से सम्पर्क कर सकते हैं। अधीक्षक डाकघर ने सभी लोगों से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया।