नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हिमाचल इकाई की ओर से चलाया गया पौधारोपण अभियान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हिमाचल इकाई के आह्वान पर हमीरपुर जिला इकाई ने विभिन्न मंडलों पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ।  जिला अध्यक्ष  पंकज भारतीय ने  बताया  की मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर रहा जिसमें डीएफओ हमीरपुर एलसी वंदना मुख्य अतिथि रही। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता न्यायालय  सदस्य  सुशील शर्मा  व प्रेस क्लब हमीरपुर के अध्यक्ष दिनेश कंवर विशिष्ट अतिथि रहे।

Ads

हमीरपुर नगर के पत्रकारों अनिल शर्मा, मंगलेश, सुरेंदर, विजय, उषा चौहान सहित पत्रकारों  ने हीरा नगर स्थित बाल वाटिका के समीप वन में विभिन्न प्रकार के औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया।
नादौन उपमंडल में एसडीएम  विजय कुमार ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर बी डी ओ अपराजिता चंदेल, प्रेस क्लब नादौन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, एन यू जे नादौन इकाई के अध्यक्ष निष्पक्ष भारती व उनके सभी सहयोगी उपस्थित रहे।
सुजानपुर में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा व व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर राकेश कटोच अध्यक्ष, संजीव वालिया महासचिव, सुरजीत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनूप पवारी कोषाध्यक्ष, अनूप सदस्य उपस्थित रहे।
बड्सर मे आयोजित कार्यक्रम में बिझड़ी में एन यू जे समन्वयक संजय गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पत्रकारों ने भाग लिया। भोरंज में भी समन्वयक विजय ठाकुर के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। टौनीदेवी में वरिष्ठ पत्रकार कपिल बस्सी व राजीव चौहान ने भी पोध्रोपन किया
जिला में पत्रकारों ने विभिन्न प्रकार के करीब 120 पौधे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।