खिली धूप ने बढ़ाया तापमान, आज अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच शनिवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 13 और 14 जुलाई को हल्की बारिश के आसार हैं। 15 से 17 जुलाई तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: ऊना में दुराचार का आरोपी निकला संक्रमित, पुलिसकर्मी व संपर्क में आये लोगों को किया होम क़वारन्टीन, अम्ब थाना सील
शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.4, बिलासपुर में 34.5, हमीरपुर में 34.2, सुुंदरनगर में 32.5, भुंतर में 32.7, कांगड़ा में 32.2, चंबा में 31.7, सोलन में 31.5, नाहन में 31.0, धर्मशाला में 29.4, कल्पा में 26.0, शिमला में 23.7, केलांग में 23.9 और डलहौजी में 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

Ads