सद्भावना दिवस पर जिला चंबा और कुल्लू में कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

चंबा। सद्भावना दिवस के अवसर पर उपायुक्त  कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने सद्भावना दिवस पर उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को शपथ भी ग्रहण करवाई। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाज में भावनात्मक एकता और सद्भावना अत्यंत आवश्यक है। सभी को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा का सम्मान करते हुए देश हित में कार्य करना सुनिश्चित बनाना चाहिए।

  हीं जिला कुल्लू में भी सद्भावना दिवस के अवसर पर वीरवार को उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने उनके कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा के भेदभाव कए बिना देशवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए। हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
Ads