आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग को बढावा देने के लिए आयोजित डिजिटल अपनाएं अभियान के तहत पूरे भारतवर्ष में श्डिजिटल अपनाएं दिवसश् के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक हमीरपुर मंडल की सभी शाखाओं में भी आज यह दिवस धूम-धाम से मनाया गया। डिजिटल अपनाएं दिवस कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को बैंक के दौरान विभिन्न डिजिटल उत्पाद जैसे कि डेबिटकार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, भीम यूपीआई, आधार पे, क्यूआरकोड, पीएनबी वन ऐप आदि की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुडने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अभियान का समग्र उद्देश्य ग्राहकोंको डिजिटल अपनाने, डिजिटल चैनल के माध्यम से लेन देन करने हेतु प्रेरित करना है। बैंक द्वारा ग्राहकों को यह भी अवगत कराया गया कि जो भी नए ग्राहक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जुडेंगे और लेन-देन शुरु करेंगे तो बैंक उसके नामे अपनी तरफ से कुछ हिस्सा पीएम केयर्स फंड में कोविड-19 के खिलाफ लडाई हेतु योगदान देगा।