आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला राजधानी शिमला के शोघी का हैं जहां एचआरटीसी बस में मंगलवार सुबह चार बजे के करीब पुलिस ने एक व्यक्ति से 6.855 किलो अफीम पकड़ी हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शोघी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा है। एचआरटीसी की यह बस छित्तकुल से चंडीगढ़ जा रही थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान भगत बहादुर के रूप में हुई है जोकि नेपाल का रहने वाला है।
एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है तथा उन्होंने कहा हैं कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है औऱ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।