आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर सुबह से लेकर जारी है। ऊपरी शिमला के कई इलाकों में सुबह से ही ताजा बर्फबारी हो रही है। जिसमें खड़ापत्थर में तीन इंच, डोडराक्वार में 2-3 इंच, चांशल घाटी में 1 फुट से अधिक जबकि सुंगरी में 3-4 इंच ताजा बर्फबारी हुई है। इसके अलाव रोहड़ू उपमंडल में भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। खड़ापत्थर में फिलहाल अभी छोटे वाहन निकल रहे है। वहीं जलोडी दर्रे में भी बर्फ़बारी शुरू हो गई है, जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पूरी तरह से बंद हो गया हैं तथा निचले क्षेत्र में भी भारी बारिश के चलते पूरा क्षेत्र एक बार शीत लहर की चपेट में आ गया है।
मौसम विभाग ने भी पर्यटकों और अन्य लोगों को जलोड़ी दर्रे सहित अनेक ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार और मंगलवार को न जाने की हिदायत दी है। इसके लिए आपात स्थिति में 1077 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में किन्नौर लाहौलए कुल्लू समेत मनाली के आसपास बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को सिरमौर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा,किन्नौर,लाहौल-स्पीति और शिमला जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इसके अलावा सोलन,ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। बर्फबारी के चलते लेह मनाली हाईवे भी बंद हो गया है तथा अटल टनल को भी टूरिस्ट के लिए नहीं खोला गया है।