आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। एनडीपीएस एक्ट मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया है। आरोपी का नाम विनोद है और आरोपी मध्य प्रदेश का रहने बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आज सुबह ही आरोपी की रामपुर में पेशी के लिए लेकर आई थी। वहां से वापिस आते वक्त रामपुर से वापिस आते वक्त शाम के वक्त आरोपी टुटू के पास से पुलिस हिरासत से भाग खड़ा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी 5 फुट 7 इंच लंबा है और सांवले रंग का हैष हिरासत से भागते वक्त आरोपी ने हॉफ टी-शर्ट बरंग लाईट ग्रीन और पैंट क्रीम रंग फार्मल पहन रखा है। मामले की पुष्टि करते हुए शिमला जिल पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा क ये शिमला पुलिस के अंडर नही हां, कंडा जेल के कर्मचारी इसे रामपुर पेशी पर लेकर गए थे, जहां से वापिसी में आरोपी ने पुलिस गार्डस को कहा कि उसे टायलेट जान है और यहीं स वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के जिले अलर्ट पर कर दिए गए हैं और पुलिस की कई टीमें आरोपी को तलाश करने में जुट गई है।