आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस को हरियाणा के दो लोगों के पास से 20.65 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने इन दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक कुल्लू पुलिस रात करीब डेढ़ बजे टीम के साथ गश्त पर थी कि इसी दौरान उन्हें दो लोग सड़क के किनारे दिखाई दिए और उनके पास स्वराज माजदा गाड़ी थी। पुलिस को इन दो लोगों पर शक हुआ और पुलिस ने इनसे पूछताछ की और गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 20.65 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
आरापियों की पहचान 40 वर्षीय ब्रिजेश कुमार पुत्र दया राम निवासी मलिकपुर तहसील व जिला सोनीपत हरियाणा और 37 वर्षीय रविंद्र पुत्र धर्मपाल निवासी मलिकपुरए सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 और 25 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।