माॅनसून से राहतः आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में माॅनसून से काफी राहत मिली हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है। बीते बुधवार को प्रदेश में भारी बारिश होने से जिला मंडी, शिमला, सिरमौर और कांगड़ा में गर्मी से काफी राहत मिली है।

Ads

प्रदेश के 15 शहरों में अधिकतम तापमान में एक से लेकर चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। यह भी उम्मीद जताई जा रही हैं इस महीने के अंत तक प्रदेश से माॅनसून अलविदा कहने वाला है।