आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/कुल्लू। आनी आना है तो मास्क जरूर पहनें, नहीं तो आनी पुलिस चालान काटेगी और कम से कम पांच सौ रुपये जुर्माना भी वसूलेगी। क्योंकि पिछले सात महीनों से कोविड 19 यानी कोरोना संक्रमण से बचने का अभी तक फेस मास्क और शारीरिक दूरी के अलावा बार बार हाथ धोना ही उपाय है।
जिसका उपमण्डल मुख्यालय आनी में उलंघन करने वालों पर शिकंजा कसा है।
एसएचओ आनी बीआर मेहता की अगुआई में पुलिस टीम प्रतिदिन दर्जन भर ऐसे लोगों पर जुर्माना लगा रही है जो बार बार समझाने पर भी बाजार में बिना मास्क के ही घूम रहे थे। या फिर मास्क से नाक मुंह ना ढंक कर उसे गले मे लटकाया हो या फिर दिखाने के लिए केवल मुंह ही ढंका हो , उसे भी नहीं बख्शा जा रहा है।
इतना ही नहीं दुकानों में बिना मास्क पहने बैठे व्यापारियों, वाहन चालकों को भी मास्क न पहनने पर सबक सिखाया जा रहा है।
एसएचओ बीआर मेहता ने आम जनता से अपील भी की कि कोविड 19 महामारी से बचने की अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं बनी है,
ऐसे में घरों से निकलते वक्त फेस मास्क जरूर पहनें, अन्यथा पुलिस कार्यवाही अमल में लाएगी।
उन्होने कहा कि बिना वजह बाजारों या भीड़ भाड़ वाली जगहों में ना निकलें और अगर बेहद जरूरी काम हो तो ही घरों से निकले। उन्होंने फेस मास्क के साथ शारीरिक दूरी का ध्यान रखने की भी बात कही।
वहीं एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि कोई व्यक्ति अगर कहीं बिल्कुल अकेला है, या गाड़ी में बिल्कुल अकेला है , और वह सार्वजनिक स्थान पर नहीं है तो ही मास्क जरूरी नहीं है। वरना हर व्यक्ति को मास्क पहन कर ही घर से निकलना होगा।