ज्वालामुखी में पुलिस ने पोस्त के 1240 पौधे किए नष्ट, खेती के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

0
4
जवालामुखी में पोस्त के पोधौं को नष्ट करते हुए पुलिस
जवालामुखी में पोस्त के पोधौं को नष्ट करते हुए पुलिस

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

ज्वालामुखी। नशा कारोबारियों के खिलाफ छेड़े  गए विशेष अभियान में ज्वालामुखी में पुलिस ने सोमवार को 1240 पौधे पोस्त के नष्ट किए हैं। पोस्त की खेती करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।  ज्वालामुखी इलाके में पोस्त की खेती का यह पहला मामला सामने आया है। सोमवार को पुलिस को किसी  अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि उसने ग्राम पंचायत गुम्मर के साथ लगते कालीधार के जंगल में पोस्त के लहलहाते हुए खेत देखे हैं।इसके बाद पुलिस ने राजस्व, कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ दबिश देकर पोस्त के पौधे बरामद किए हैं। डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने बताया कि आरोपित गुम्मर पंचायत के वार्ड एक के प्रकाश चंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:  https://www.aadarshhimachal.com/uproar-in-public-works-department-rest-house-complex-paonta-woman-of-patwaris-alleged-accomplice-beat-up-in-public/

वहीं कांगड़ा पुलिस ने टांडा रोड पर भरमौर के एक 23 वर्षीय युवक से चरस की खेप बरामद की है। युवक जिला चंबा के भरमौर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरक्षी हरीश सेन के नेतृत्व में गश्त के दौरान कांगड़ा के बाई पास टांडा रोड पर तरसुह गांव के नजदीक पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने 23 वर्षीय सूरज प्रकाश निवासी गांव ककड़ी, डाकघर गोरला, तहसील भरमौर, जिला चंबा से 22.10 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस पड़ताल कर रही है युवक भरमौर से यहां क्‍यों आया था व चरस की मात्रा कहां से ली थी व कहां लेकर जा रहा था।