लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह परिसर पांवटा में हंगामा, पटवारी के कथित सहयोगी की महिला ने की सरेआम धुनाई

पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हाई वोल्टेज ड्रामा,महिला ने सरेआ्म धुना पटवारी का सहयोगी
पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हाई वोल्टेज ड्रामा,महिला ने सरेआ्म धुना पटवारी का सहयोगी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
पांवटा-साहिब।  स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। यहां पर विश्राम गृह में एक महिला ने पटवारी के कथित सहयोगी की जमकर धुनाई कर डाली है।  महिला का आरोप है कि पटवारी व उसके सहयोगी महिला को काफी समय से परेशान कर रहे थे।  महिला का आरोप है कि वह काम के लिए उनके पास जाती थी लेकिन वह बैठा कर रखते थे और बाद में इन लोगों ने महिला को फोन पर बुलाने की बात कही इनका मकसद महिला को अकेले में बुलाने का था।
मंगलवार को महिला को अचानक ये विश्रामगृह के पास मिल गया और महिला ने पकड़ कर पटवारी के सहयोगी जमकर धुनाई कर दी। महिला ने पटवारी पर भी गंभीर आरोप लगाए पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई और महिला को भी शिकायत के लिए बुलाया गया है। फिलहाल मामला पुलिस में है। मामले की जांच की जा रही है।
Ads