पुलिस भर्ती घोटाले मामले में डीसी कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस ने फूंका प्रदेश पुलिस प्रमुख का पुतला

शिमला: पुलिस भर्ती घोटाले को लेकर अनशन पर बैठी सिरमौर युवा कांग्रेस के द्वारा आज बुधवार को सरकार सहित प्रदेश पुलिस प्रमुख का पुतला फूंक दिया गया। पुतला फूंके जाने के पीछे सरकार द्वारा पुलिस प्रमुख को पद से अभी तक ना हटाए जाने को लेकर नाराजगी प्रमुख कारण रहा।
हैरानी की बात तो यह है कि सरकार व पुलिस प्रमुख का पुतला डीसी ऑफिस के ठीक सामने फूंका मगर पुलिस को कानो कान खबर नहीं लगी। मजेदार बात तो यह है कि मौके पर पुलिस का खुफिया तंत्र भी पहुंचा मगर प्राइम सूचना सदर कोतवाल को तब दी गई जब पुतला फूंका जा चुका था।
जानकारी तो यह है कि खुफिया तंत्र के द्वारा पुतला फूंके जाने की सूचना अधिकारियों को तो दी गई मगर सदर पुलिस नहीं दी गई।

Ads

हालांकि पुतला फूंके जाने का युवा कांग्रेस का ऐलान पहले से नहीं था। मीडिया को भी मात्र कुछ मिनट पहले ही पुतला फूंके जाने की सूचना दी गई थी।
बता दें कि डीजीपी को पद से हटाए जाने को लेकर जिला सिरमौर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से उपायुक्त कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे हैं।
आज बुधवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल चौहान तथा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। उपायुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए युवा कांग्रेस के द्वारा सरकार व डीजीपी का पुतला फूंका गया।
जिला अध्यक्ष वीरेंद्र ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने में पुलिस की भूमिका प्रमुख होती है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ही इस घोटाले की मुख्य सूत्रधार हो तो फिर जिम्मेवारी पुलिस प्रमुख की बनती है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के दौर में रोजगार पाने के लिए युवाओं के भविष्य के साथ प्रदेश सरकार ने एक बड़ा खिलवाड़ किया है। यही नहीं सरकार के द्वारा तथ्य ही आरोपों के साथ युवाओं पर क्रिमिनल केस दर्ज किए गए हैं। जिसके चलते उनका भविष्य अंधकार में हो चुका है।
उन्होंने कहा कि बाजार में सॉल्व पेपर के नाम से प्रश्न पत्र बेचे गए थे। जबकि बाजार में पहले से ही कई तरह के सॉल्व पेपर कुंजी आदि रहती हैं।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा मामले की जांच सीबीआई से कराने की तो की गई है मगर अभी तक पुलिस प्रमुख को पद से हटाने के आदेश नहीं दिए गए हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि पुलिस प्रमुख को जल्द से जल्द पद से हटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द इन्हें पद से नहीं हटाया गया तो युवा कांग्रेस और अधिक उग्र आंदोलन पर उतर जाएगी।
इस दौरान युवा कांग्रेस के रविंद्र तोमर अरुण ठाकुर आदि उपस्थित रहे।