आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को बने 10 महीने का समय हो गया है. मगर कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले चुनाव के दौरान दी 10 गारंटीयों को लेकर सियासत लगातार जारी है. एक तरफ विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और गारंटीयों को पूरा न करने का आरोप लगा रहा है. बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि सरकार ने महिलाओं को 1500 देने का वादा किया मगर अभी तक गारंटी पूरी नहीं की और यह आंकड़ा बढ़कर 4,000 करोड़ तक पहुंच गया है. ऐसे में अब सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने सरकार का पक्ष रखते हुए उल्टा भाजपा पर ही निशाना साधा है और केंद्र की भाजपा सरकार को लपेटे में लिया.
महिलाओं को 1500 देने की गारंटी पुरी न करने को लेकर भाजपा ने सरकार पर सवाल उठाए, तो प्रदेश सरकार में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को लपेटे में लिया. जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से अपनी गारंटीयों को पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से वादा किया है और वह उसे पूरा भी करेगी ना कि केंद्र की भाजपा सरकार की तरह जुमलेबाजी. जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर साल 2 करोड लोगों को रोजगार देने का वादा किया, 15 लाख लोगों के खाते में देने का वादा किया, 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने की बात कही, मगर कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
वहीं जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार की 10 गारंटीयों को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी गारंटी OPS देने की थी जिसे सरकार ने बहाल भी कर दिया है और लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू भी हो गया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने रोजगार देने की गारंटी दी और प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियों को मंजूरी भी दी गई है. इसके अलावा इसके अलावा महिलाओं को ₹1500 देने की गारंटी को लेकर जगत सिंह नेगी ने कहा कि महिलाओं को 1500 देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और मुख्यमंत्री ने हिमाचल दिवस के दिन काजा में जनजातीय क्षेत्र से इस योजना को शुरू करने की घोषणा भी की है.