हमीरपुर के सभी 94 मतदान केंद्रों पर पहुंची मतदान टीमें

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

हमीरपुर । विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सभी 94 मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाली मतदान टीमें मंगलवार को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर से रवाना कर दी गईं। दोपहर बाद तक सभी टीमें अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच भी गईं।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 से सायं 6 बजे तक रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की।