आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। गरीब साधन ही परिवारों के मेधावी छात्रों को जो आर्थिक तंगी के कारण साइंस की शिक्षा नहीं ले सकते थे , उन्हें सहायता करने के लिए कुछ विदेश में रह रहे लोग आगे आने लगे हैं। सिगमा स्कूल और इंस्टिट्यूट के सौजन्य से प्रथम चरण में 5 मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा , कोचिंग व् एग्जामिनेशन फीस तक ऐसे लोग देंगे। इसके लिए वे छात्र पात्र होंगे जिनके जब + 1 विज्ञान संकाय में 70 फ़ीसदी से अधिक नंबर होंगे। ऐसे गरीब परिवार से संबंधित छात्र 26 मार्च से पंजीकरण करा कर 28 मार्च को सिगमा स्कूल ऑफ साइंस रामपुर डकोलड में परीक्षा रखी गई परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/exclusive-more-than-half-the-countries-of-the-world-ready-to-be-net-zero/
बाइट –सिग्मा इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक अतुल टंडन ने बताया कि सिगमा स्कूल और इंस्टिट्यूट के सौजन्य से स्कॉलरशिप और एडमिशन टेस्ट कराया जा रहा है। इस बार गरीब मेधावी छात्रों के लिए कुछ लोग विदेश से भी आर्थिक मदद कर रहे है। ऐसे 5 छात्रों को जो काफी करीब है और अन्य आर्थिक समस्याओं के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उन छात्रों का टेस्ट लिया जाएगा। टॉप करने वाले 5 छात्रों को मेरिट के आधार पर एडाप्ट किया जायेगा उस के बाद उन की स्कूलिंग, कोचिंग व वार्षिक परीक्षा फीस सभी विदेशी लोगो के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।