आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश डाक परिमंडल शिमला द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 02 अक्तुबर तक अवसर उपलब्ध है। इनमें स्लोगन राईटिंग, पोस्टर डिजायनिंग और कैलीग्राफी प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया गया है। इस प्रतियोगिता को इस बार दो वर्गाें में बांटा गया है। प्रथम वर्ग में पूरे देश से कोई भी नागरिक इसमें भाग ले पायेगा जबकि दूसरे वर्ग में केवल डाक विभाग के कर्मचारी ही इसमें हिस्सा ले सकेंगे। स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता के लिए विषय ‘‘विश्व गुरू भारत’’ होगा, जबकि पोस्टर डिजायनिंग के लिए विषय ‘‘भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत’’ है। वहीं कैलीग्राफी प्रतियोगिता में लिखे जाने वाली पंक्तियां अल्बर्ट आईंस्टाईन द्वारा उद्धृत हैं-‘‘हम भारतीयों के बहुत ऋणी हैं जिन्होंने हमें गिनना सिखाया जिसके बिना कोई भी सार्थक वैज्ञानिक खोज नहीं की जा सकती थी’’।
जीतने वालों को मिलेंगे आकर्षक ईनाम शामिल होने के ये है नियम
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए मान्य अलग-अलग दस रूपये के केवल प्रतियोगिता पोस्टकार्ड पर ही किसी विषय को लिखकर देना है। प्रविष्ठियां 02 अक्तुबर 2021 सांय 5 बजे तक ‘‘चीफ पोस्टमास्टर जनरल हि0प्र0 परिमंडल शिमला-171009 के पते पर पहंुच जानी चाहिए। प्रतियोगिता का परिणाम 14 नवम्बर 2021 को बाल दिवस के अवसर पर घोषित किया जायेगा। इसमें पहला पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 10 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 7 हजार और तीसरा स्थान अर्जित करने वाले को 5 हजार का आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता का विस्तृत ब्यौरा विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।