पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई पर्यावरण दिवस पर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 शिमला ।  राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटखाई (छात्र) में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ रैली निकाली । विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता करवायी गयी जिसमें विभिन्न छात्रों ने भाग लिया।

 

इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को जड़ से खत्म करना है। उप प्रधानाचार्य रच्छपाल ब्रागटा ने पेड़ों के अंधाधुंध कटाव पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता और रैली का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। यदि हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा तभी हमारा स्वास्थ्य सही होगा।