उपमंडल कुल्लू में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

कुल्लू। सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल कुल्लू नरेंद्र कुमार ने बताया कि 11 केवी सेऊबाग फीडर्स व वबेली फीडर के अंतर्गत जरूरी मरम्मत और रखरखाव के चलते 5 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक सेऊबाग ,काईस ,राऊगी, वाशिंग, वबेली, वंदरोल ,व्यासर, शांगरीबाग ,ज्वाणी-रोपा, चौकी, डोभी,गाहर, प्रेमगढ़ व लुगडभट्टी इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।