आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
कुल्लू। 33/11 केवी सब स्टेशन कुल्लू, की मुरम्मत के कार्य के कारण , दिनांक 23 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सांय 7 बजे तक कुल्लू शहर, सरवरी, अखाड़ा, गांधीनगर, कोलीबेहड़, खराहल,लगबेली, सेउबाग, बवेली आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग इसके लिये समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।