NPS संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर को बना दिया मंडी लोकसभा का भावी सांसद

शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे कर्मचारी

0
8
NPS संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर को बना दिया मंडी लोकसभा का भावी सांसद, शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे कर्मचारी
NPS संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर को बना दिया मंडी लोकसभा का भावी सांसद, शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे कर्मचारी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति आए दिन नए रंग दिखाती है. हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली में अहम भूमिका निभाने वाले एनपीएस संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर भी अब नई किस्म की राजनीति का शिकार हो गए हैं. दरअसल, प्रदीप ठाकुर सोलन एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. यहां उन्हें ओल्ड पेंशन पाने वाले कर्मचारियों से मुलाकात करनी थी. इस कार्यक्रम के लिए संघ ने उनके टूर प्रोग्राम का पोस्टर तैयार किया. इसी पोस्टर में शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी और प्रदीप ठाकुर को मंडी लोकसभा का भावी सांसद बता दिया.
 प्रदीप ठाकुर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की लड़ाई लड़ने में सबसे आगे नजर आए और भी मौजूदा वक्त में वन विभाग में बतौर कर्मचारी कार्यरत हैं. दरअसल, प्रदीप ठाकुर के पिता वामन देव ठाकुर भी सक्रिय राजनीति में हैं. यही वजह है कि अब उनके आंदोलन में अग्रणी भूमिका के बाद प्रदीप ठाकुर को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है. एनपीएस संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने उनके पोस्टर के साथ छेड़छाड़ की है. वह इस बारे में कानूनी राय ले रहे हैं. जरूरत पड़ेगी, तो मामले में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पोस्टर के साथ इस तरह की छेड़छाड़ सरासर गलत है.