प्रेमी ने संभाला राजकीय बहुतकनीकी रोहड़ू में कार्यभार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

रोहडू। एनपीएस कर्मचारी महासंघ के पूर्व जिला अध्यक्ष देविंद्र सिंह प्रेमी ने राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय रोहड़ू से स्थानांतरण के बाद राजकीय बहुतकनीकी रोहड़ू में बतौर अधीक्षक छात्रावास अपना कार्यभार ग्रहण किया , इनका फार्मेसी महाविद्यालय का कार्यकाल बहुत शानदार रहा है।

इसे पहले भी प्रेमी ने राजकीय बहुतकनीकी रोहड़ू में लगभग नौ वर्षों तक सेवा दी है,प्रथम नियुक्ति इनकी ऊना के अम्बोटा में हुई थी,अनुशासन कायम करने के लिए विद्यार्थियों के बीच इनकी एक अलग पहचान है,छात्र इनकी कार्यशैली के कायल है और छात्रों को ये आगामी करियर के सम्बन्ध में विशेष सहयोग देते रहते है।

प्रेमी ने अपना कैरियर बतौर अध्यापक सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय दलाश से शुरू किया था और लगभग चार वर्षों तक वहां सेवाएं दी ,इनके पढ़ाये बच्चे आज भी इनको याद करते है,इनका अध्यापन कौशल बेहद सराहनीय रहा है।इनके पढ़ाये बच्चे आज डॉक्टर ,इंजीनियर,वकील,अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।