आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना: ऊना में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में है। आज परेड में शामिल होने वाली सभी टुकड़ियों ने परेड की रिहर्सल की। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई। उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कार्यक्रम के मुख्यतिथि होंगे।
राघव शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला ऊना के प्रांगण में मनाया जाएगा।। मौसम खराब होने की स्थिति में कार्यक्रम टाउन हॉल में किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसकी भी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी की टुकड़ियां शामिल होंगी।
इसके अतिरिक्त जिला के समग्र विकास को दर्शाती विभिन्न विभागों की विकासात्मक झांकियां भी निकाली जाएंगी, जिनमें स्वास्थ्य, डीआरडीए, कृषि, उद्यान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां समारोह का हिस्सा बनेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समारोह का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाध्यक्षों को कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।