स्थानीय जनता को पेश आ रही दिक्कतें, मुख्यमंत्री जल्द शुरू करें चंडीगढ़ व दिल्ली के लिए वाल्वो बसें शुरू- प्रवीन कुमार शर्मा

भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा
भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
मंडी। भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने प्रदेश मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से मंडी से चंडीगढ़ व दिल्ली के लिए वोल्वो बस सर्विस शुरू करने की  माँग की है l मुख्यमन्त्री को भेजी  ई मेल मे उन्होंने  मंडी मे वोल्वो बस सर्विस की जरूरत को दर्शाते हुए कहा है कि मंडी बस डिपो प्रदेश के सबसे पुराने बस डिपो मे से एक है प्रदेश का बड़ा व्यापारिक केंद्र होने के बावजूद जिला मुख्यालय के इस बस डिपो मे कोई वोल्वो बस नही है l जनता को चंडीगढ़ या दिल्ली जाने के लिए मनाली, कुल्लू से आने वाली या फिर प्राईवेट वोल्वो पर निर्भर रहना पड़ रहा हैl
कुल्लू मनाली  हाईवे का काम आजकल जोरों पर चला होने के कारण  वंहा से आने वाली वोल्वो बसें  तय समय पर नही पहुंचती है  इस कारण कई बार यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है l हाईवे का कार्य लगभग दो तीन साल तक और चलेगा जिस कारण यह परेशानी और उठानी पड़ेगी l  पर्यटन सीजन मे तो यह समस्या और भी विकराल हो जाती है l इस समस्या के निवारण के लिए अगर मंडी से ही जनता को वोल्वो बस सुविधा मिलेगी तो समय की बचत भी होगी और मंडी डिपो को आर्थिक लाभ भी पहुँचेगा l
 मंडी से बहुत बड़ी संख्या मे लोग चंडीगढ़ और दिल्ली की यात्रा करते हैं l व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु होने के कारण बड़ी संख्या मे व्यापारियों का मंडी  आवागमन होता रहता है l इसलिए चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए वोल्वो बसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है l वर्ष 2012-13 मे एक वोल्वो बस मंडी डिपो मे जरूर लगाई गयी थी. पर उसका समय सुबह 10-11 बजे का थाl  जबकि समय शाम का होना चाहिए था यही कारण था कि वो बस सफल नही हो पायीl  घाटे हवाला देते हुए  साजिश के तहत वो बस  हटा ली गयी और मंडी की जनता घटिया राजनीति का शिकार हो गयीl
अतः आपसे निवेदन है 27 फरबरी को मंडी के प्रस्तावित दौरे के दौरान आप मंडी डिपो मे दो वोल्वो बसों के परिचालन की की घोषणा अवश्य करें और वर्षों से मंडी के साथ हो रहे अन्याय से निजात दिलवाने की कृपा करेंl
मंडी की समस्त जनता आपकी आभारी रहेगी l प्रवीण शर्मा ने आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री जनहित को ध्यान मे रखते हुए अवश्य इस मांग को पुरा करेंगे l
Ads