समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया-गुरबचन सिंह

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

देहरा । विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ञिपल की बैठक पंचायत प्रधान गुरबचन और उप प्रधान अवनीत पठानिया की अध्यक्षता में हुई । बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस मत्स्य विभाग के अध्यक्ष व लोकसभा क्षेत्र शिमला के कोऑर्डिनेटर  नरदेव कंवर  ने शिरकत की ।

 

 

  1. उनके वहां पहुंचने पर ग्रामवासियों ने उनके आगमन पर पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया ।लोगों ने उसके समक्ष इलेक्ट्रिसिटी की समस्या ,पुलियों की समस्या , स्वास्थ्य, डंगो, व बरसाती आपदा में मकानों तथा रास्तों को पंहुची क्षती इत्यादि समस्याएँ रखी । कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया और कुछ समस्याओं का जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया । इसी दौरान दो अनाथ बच्चे एक 10 महीने की बच्ची और दूसरा 5 साल का लड़का रियांश दोनों बच्चों को  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू  द्वारा चलाई गई सुख आश्रय स्कीम के तहत नाम दर्ज करवाया ।

 

इसी दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की नई नीतियों के बारे में जागरूक किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पिछे आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए करोड़ों रुपए की राहत राशी उपलब्ध करवाई । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ठाकुर श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की सरकार ने विधानसभा में विधेयक पारित करके आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पहले दी जाने वाली राहत राशी 1.5 लाख को बढ़ाकर 7 लाख कर दिया व आपदा में बेघर लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में किराए का मकान लेने के लिए 5 हजार की राशि व शहरी क्षेत्रों में 10 हजार की राशि का प्रावधान किया ।

 

 

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सरकार 10 हजार सरकारी नौकरी में पदों को भरने जा रही है ।और उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख ने बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन राशि 35000 से 2 लाख कर दी है और उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान 3500 घर का क्षतिग्रस्त हुए हैं उनमें आंशिक नुकसान 4000 से पढ़कर एक लाख कर दिया गया है और उनमें जो पक्के घर थे उनके आंशिक नुकसान की राशि 6500 से बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है। गौशाला के नुकसान में राशि 3000 से बढ़ाकर 50000 कर दिया गया है और  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  की सरकार द्वारा चलाया गया परिवार नियोजन स्कीम के तहत एक बेटी होने पर ₹200000 और दो बेटियां होने पर ₹100000 राशि दी जाएगी । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में SC,ST, BPL परिवारों के लिए 5 हजार रूपये कीमत की सोलर लाईट मुफ्त मौहईया करबाने का प्रावधान किया गया है । इस दौरान ग्राम पंचायत मेंबर श्रेष्ठा देवी,कुलदीप कुमार ,अजय सिंह ,त्रिलोतमा राणा इत्यादि उपस्थित रहे