इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत नामिनेशन भेजने की प्रक्रिया शुरु

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू।  शिक्षा उप निदेशक  बलवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत स्कूली बच्चों के नामिनेशन भेजने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। यह भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित एक विशिष्ट कार्यक्रम है तथा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत आॅनलाइन प्रक्रिया द्वारा स्कूलों से नवीनतम विचारों के नामांकन मांगे जाते हैं जिन्हें जिला प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तरीय अधिकारी एससीईआरटी सोलन को भेजा जाता है उसके बाद दिल्ली तथा अहमदाबाद में इनका चयन किया जाता हैै।
यह भी पढ़ेंः-  कसुम्पटी ब्लॉक कांग्रेस की नई कार्यकारणी गठित…. 12 उपाध्यक्ष, 14 महासचिव और 16 सचिव किए गए नियुक्त
 
नवीनतम विचारों के लिए चयनित बच्चों में खातों में 10 हजार रुपये की राशि डाली जाती है। इन चयनित बच्चों को अपने माॅडल लेकर जिला स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेना पड़ता है जहां से 10 माॅडल्स को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित किया जाता है।  उसके उपरांत यदि राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट का चयन होता है तो इन माडल्स को स्टार्ट अप इंडिया के साथ जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि देशभर में कई छात्र इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।  जिला कुल्लू में इस योजना के तहत लगभग 365 स्कूल पंजीकृत हैं। वर्ष 2020 के लिए नामिनेशन की प्रक्रिया गत पहली जून से शुरू हो चुकी है।
वलबंत ठाकुर ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं मुख्य अध्यापकों को निर्देश दिए कि कक्षा छठी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं से नवीनतम विचारों को प्राप्त करके अपने स्कूल के माध्यम से नाॅमिनेशन भेजें ताकि बच्चे इस योजना का समुचित लाभ उठा सकें।

Ads