तीन विषय विशेषज्ञों की एक साथ उपनिदेशक (उद्यान) पद पर पदोन्नति — बागवानी विभाग के लिए गौरव का क्षण

0
108

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला । हिमाचल प्रदेश बागवानी विभाग के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है कि विभाग के तीन वरिष्ठ विषय विशेषज्ञों को एक साथ उपनिदेशक (उद्यान) या समकक्ष पद पर पदोन्नत किया गया है। यह निर्णय विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर राज्यपाल महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से जारी किया गया।

पदोन्नत अधिकारियों में शामिल हैं

शमशेर सिंह, एसएमएस (फल प्रसंस्करण), जो वर्तमान में रिकांगपिओ, जिला किन्नौर में कार्यरत थे, को उपनिदेशक (पौध संरक्षण), निदेशालय शिमला-2 के रूप में तैनाती दी गई है।


राज कुमार, एसएमएस (मार्केटिंग), जो एडीएच काँगड़ा के अधीन कार्यरत थे, को उपनिदेशक उद्यान, जिला कुल्लू के पद पर तैनात किया गया है।

 

अलक्ष पठानिया, एसएमएस (फल प्रसंस्करण), एफसीयू राजपुरा, जिला चम्बा से उपनिदेशक उद्यान, जिला काँगड़ा (धर्मशाला) के पद पर नियुक्त किए गए हैं।

 

बागवानी सेवा संघ, हिमाचल प्रदेश की ओर से तीनों अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण पदोन्नति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की जाती हैं। यह पदोन्नति उनकी सेवाओं, समर्पण एवं विशेषज्ञता का प्रतीक है।

संघ के अध्यक्ष डॉ. रंजन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. शमशेर सिंह डेरु, उपाध्यक्ष डॉ. समीर सिंह राणा, महासचिव डॉ. कुशाल सिंह मेहता, वित्त सचिव डॉ. अजय रघुवंशी, सचिव डॉ. जीना बन्याल, सदस्य डॉ. राजेश भागटा, डॉ. शैलजा राणा एवं प्रेस सचिव डॉ. राहुल चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तीनों अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

संघ ने इस अवसर पर माननीय बागवानी मंत्री श्री जगत सिंह नेगी जी का विशेष आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में बागवानी सेवा संघ की मांगों को गंभीरता से संज्ञान में लिया तथा विभागीय कर्मचारियों एवं बागवानों के हित में अनेक दूरगामी एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए।

बागवानी सेवा संघ इस निर्णय को न केवल विभागीय कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम मानता है, बल्कि इसे बागवानी क्षेत्र के विकास के लिए एक सकारात्मक संकेत भी मानता है।