एमएलए किशोरी लाल सागर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जताया आभार
दीवान राजा
आनी। विधानसभा क्षेत्र आनी के तहत लोक निर्माण विभाग निरमण्ड के तहत बनने वाली तीन मुख्य सड़कों कोयल से बशला,भोजपानी से लामीडूंगरी व सराहर से कथैया के लिए देहरादून स्तिथ वन विभाग के मुख्यालय से सैंदांतिक मंजूरी मिलने के बाद अब कार्यान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग द्वारा एनपीवी यानी कि नेट प्रेजेंट वैल्यू जो कि प्रेजेंट फारेस्ट लैंड के आधार पर जमा करवाई जाती है ,1 करोड़ 21लाख ,12 हज़ार रुपए के रूप में वन विभाग को जमा करने के सम्बंध में बजट प्रावधान किया जा चुका है ।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग हिमाचल के मुख्य अभियंता द्वारा ज़ारी आदेशों के अनुसार यह राशि अब वन विभाग के पक्ष में जमा करवाई जाएगी । जिसमें कोयल से बशला सड़क के लिए 91.78,भोजपानी से लामीडुंगरी के लिए 24.70 और सराहर से कथैया के लिए 4.64 लाख रुपये जमा होंगे । अब वह विभाग सभी औपचारिकताओं की गहन जांच-पड़ताल करने के बाद सड़क निर्माण संबंधी कागज़ातों की फ़ाइल को देहरादून स्तिथ वन मुख्यालय के लिए अंतिम स्वीकृति के लिए भेजेगा ।
आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि ये आनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये सड़कें पिछले कई सालों से बनने की राह ताक रही थी । उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बहुत सी सुविधाएं मिलेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा जनता के हित मे कार्य करने वाली पार्टी है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है ।
बता दें ,ये सड़कें काफ़ी समय लंबित थी । पिछले कई वर्षों से इन सड़कों को बनाने की कवायद चली आ रही थी लेकिन इस संबंध में औपचारिकताओं को पूरा करने में बाधा उतपन्न हो रही थी। लेकिन भाजपा ने इन सड़कों की मंजूरी दिलवाने का वायदा जनता से किया था जो अब पूरा होता नजर आ रहा है ।
भोजपानी से लामीडूंगरी सड़क जो करीब 6.060 किमी है ,इससे क्षेत्र के जलारधार,तनोटा,चलूणा,पाऊटी,बिश्लानी,टपरांडा,सुमा,बाईधार समेत लामीडूंगरी के सैंकड़ो लोगों को सुविधा मिलेगी ।
सराहर से कथैया सड़क जो करीब डेढ़ किमी लंबी है इससे सराहर,कथैया,शमोह, जगेढ जैसे कई अन्य गांव के सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा । वहीं,कोयल से बशला सड़क जो करीब 14.5 किमी लंबी सड़क के निर्माण से बशला ,सतांगीधार, तिरमिधार गांव के सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा । क्षेत्रवासियों ने एमएलए किशोरी लाल सागर के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,भाजपा सरकार के नेताओं का आभार जताया है ।