कुंगश मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जनता ने उठाया लुत्फ, महिला मंडलों और स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने लूटी वाहवाही

समाजसेवी घनश्याम शर्मा और पूर्व पीएनबी प्रबन्धक मूलचंद बिष्ट ने मुख्य अतिथि बतौर की शिरकत

कुंगश मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जनता ने उठाया लुत्फ
कुंगश मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जनता ने उठाया लुत्फ
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/ कुल्लू। तीन दिवसीय कुंगश के बीस आषाढ़ मेले में दूसरे दिन के कार्यक्रमों में जहां क्षेत्र के महिला मंडलों ने शानदार प्रस्तुति देकर समा बांधे रखा, वहीं स्कूली बच्चों ने नाटक, योगा और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। दैनिक कार्यक्रम में समाजसेवी घनश्याम शर्मा और पूर्व पीएनबी प्रबन्धक मूलचंद बिष्ट ने मुख्य अतिथि बतौर की शिरकत करते हुए क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कुंगश मेले में आयोजित बेहतरीन प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के हुनर देखते हुए भविष्य में यहां के बच्चे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को 51 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की। वहीं मेले में एंकर ललित शर्मा ने अपनी मीठी व सुरीली आवाज से समा बांधे रखा। कमेटी अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि पहली रात्रि सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक डाबे राम कुल्लवी, बी एस भारद्वाज , पंकज चौहान ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर धमाल मचाया।
Ads