आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी:- दलाश में 22 के.वी कंट्रोल रुम का कार्य शुरू न होने से जनता में भारी रोष है। स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने कई मर्तबा सरकार व प्रशासन से 22 के.बी. कंट्रोल रुम को जल्द बनाने की मांग की किन्तु अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। विधित रहे कि दलाश में बिजली बोर्ड के 22 के.बी. कंट्रोल रूम के लिए 20 जुलाई 2022 को विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है जिसका निर्माण 2 करोड़ 36 लाख रु की लागत से होना है। दलाश में बनने वाले कंट्रोल रुम से दलाश क्षेत्र की दलाश, डिगीधार, व्युंगल सहित साथ लगती करीब सात पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ होगा।
दलाश में कंट्रोल रूम के बनने से नित्थर क्षेत्र को भी बैकअप दिया जाऐगा। इसके बनने से दलाश क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौली से जनता को राहत मिलेगी. साथ ही इससे हर क्षेत्र के लिए अलग अलग फीडर दिये जाऐंगे ताकि जिस क्षेत्र में फाल्ट पडे तो उसी क्षेत्र की बिजली में कट लगे और दुसरे फीडरों में बिजली की सप्लाई सुचारू रहे। दलाश में बनने वाले 22 के.बी. कंट्रोल रूम के लिए जगह का चयन भी हो चुका है किन्तु अभी तक इसका काम शुरू न होने से जनता में रोष पनपता जा रहा है वहीं इस बारे में विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत मण्डल आनी ई. विजय कुमार ने बताया कि दलाश 22 के.बी. कंट्रोल रूम की फाईल फाईनेंस के लिए गई है जबकि इसकी प्रशासनिक एप्रूवल मिल चुकी है फाइनेंस विभाग से जैसे ही फाईल एप्रूव होकर आती है तो फिर टैंडर प्रक्रिया पूरी करके कार्य जल्द शुरू करवाया जाऐगा।