प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले जनसमर्थन से इंडी गठबंधन में बढ़ी खींचतान – जयराम ठाकुर

बोले.... देश में कांग्रेस और इंडी जैसे विकास विरोधी गठबंधनों को नकारा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

मण्डी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में देश के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री को दिये गये जनसमर्थन से कांग्रेस में चल रहा आंतरिक घमासान सतह पर आ गया है। सभी को यह पता चल गया है कि देश न तो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ा है, न ही विकास के विरोधियों के साथ और न ही झूठी गारंटियों के साथ। देश में विकास और भरोसे का सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही नाम है, वह नाम है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का। उन्होंने जो कहा वह करके दिखाया। इसलिए आज देश उनके साथ खड़ा है और बाक़ी राजनैतिक पार्टियों के छल और ढोंग को नकार रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में विभिन्न प्रकार की अराजकताओं को बढ़ावा देने वाली राजनैतिक पार्टियों द्वारा बनाया गया घमंडिया गठबंधन जिसे इंडी गठबंधन के नाम से जानते हैं, आज उनके भीतर आपस में ही घमासान मचा हुआ है। सब हार का ठीकरा एक दूसरे पर ही फोड़ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हाल ही में आए विधान सभा चुनावों के परिणामों ने आने वाले लोकसभा चुनावों की कहानी भी कह दी है। देश का दुनिया भर में मान सम्मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आस-पास भी कोई विपक्षी नेता नहीं है। लोकसभा चुनाव में देश प्रधानमंत्री को पिछली बार से भी बड़ा जनादेश देगा और वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार को एक साल से का समय पूरा होने वाला है। एक साल के इस कार्यकाल में कांग्रेस के पास जनता को बताने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है। सुनने में आ रहा है कि सरकार अपने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न की तैयारी कर रही है। हैरानी की बात यह है कि एक भी चुनावी गारंटी पूरी न करने वाली, एक भी व्यक्ति की रोज़गार न देने वाली, हज़ारों चलते संस्थान बंद करने वाली, दस हज़ार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकालने वाली, विकास के सारे कार्य ठप करने वाली, 12 महीनें में 12 हज़ार करोड़ से ज्यादा का लोन लेने वाली कांग्रेस सरकार किस बात का जश्न मनाना चाहती है। उन्होंने कहा कांग्रेस के सभी झूठ का हिसाब लेने के लिए प्रदेश के लोग तैयार बैठे हैं। लोक सभा के चुनाव में कांग्रेस को इसका जवाब मिल जाएगा।

यह भी पढ़े:-राष्ट्रपति ने श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग 

नेतार्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में ओरिएंटल श्रीखंड स्टूडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन आउटर सिराज द्वारा आयोजित समारोह में भाग लिया। छात्र संगठन द्वारा नेता प्रतिपक्ष को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहाड़ी देव संस्कृति सतराला को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन की यादें साझा की और छात्र संगठनों की शिक्षा संस्थानों उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने समय समारोह के सफल आयोजन हेतु आयोजनकर्ताओं बधाई दी।