पंजाब राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की ओर से ई-कार्ड जारी करने के लिए लगाए जाएंगे विशेष कैंप

0
2
भगवंत मान पंजाब सीएम
भगवंत मान पंजाब सीएम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों अनुसार पंजाब के अधिक से अधिक लोगों को सेहत बीमा के अंतर्गत कवर करने के लिए, राज्य स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा 24 मई, 2023 से योग्य लाभार्थियों को आयुषमान भारत- मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना ई-कार्ड जारी करने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इस पहलकदमी का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह की सोच अनुसार लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

इस प्रमुख बीमा योजना की महत्ता को उजागर करते हुये राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी. ई. ओ.) बबीता ने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत राज्य भर के 900 से अधिक सरकारी और प्राईवेट सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपए तक की नकदी रहित इलाज की पेशकश की गई है। उन्होंने आगे कहा कि यह स्कीम लगभग 1600 किस्मों के इलाजों तक पहुँच प्रदान करती है, जिसमें घुटने बदलने, दिल की सर्ज़री, कैंसर के इलाज आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़े:- आनी क्षेत्र की तीन होनहार बेटियों ने जमा दो बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में हासिल किया स्थान

अन्य विवरणों संबंधी जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि 16.65 लाख सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना- 2011 (एस. ई. सी. सी.-2011) लाभार्थी परिवारों के लिए प्रीमियम की लागत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा 60ः40 के अनुपात में बांटी जा रही है, जबकि बाकी 27.38 लाख लाभार्थी परिवार राज्य (राज्य ख़ज़ाना और विभागों) के द्वारा पूरी तरह कवर किये जाते हैं। अब तक, लगभग 79 लाख लाभार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत ई-कार्ड प्राप्त किये हैं।

सीईओ ने लोगों से अपील की कि वे इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और इस स्कीम के अधीन मुफ़्त स्वास्थ्य इलाज का लाभ लेने के लिए अपने लाभार्थी कार्ड प्राप्त करें। उन्होंने लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड और परिवार का सबूत, परिवार घोषणा फार्म, राशन कार्ड, लेबर कार्ड आदि सहित दस्तावेज़ के साथ लाने के लिए भी कहा।

ज़िक्रयोग्य है कि इस स्कीम के अंतर्गत किसान, छोटे व्यापारी, स्मार्ट राशन कार्ड धारक, रजिस्टर्ड वर्कर, एस. ई. सी. सी. डाटा परिवार और रजिस्टर्ड पत्रकारों को कवर किया गया है।