पंजाब ने खोया एक दिग्गज और कद्दावर राजनेता, जयवीर शेरगिल ने सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर जताया दुःख

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिग्गज राजनेता, पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे और एक अनुभवी राजनीतिज्ञ, सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दुःख व्यक्त किया है।  उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वह ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति देने और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करते हैं।
    सरदार बादल के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल सहित परिवार के सदस्यों के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए, शेरगिल ने कहा कि सरदार बादल के निधन के बारे में सुनकर उन्हें बेहद दुःख हुआ है। आज पंजाब ने एक ऐसे दिग्गज राजनेता को खो दिया है, जिसने पंजाब के विकास और खुशहाली में अहम योगदान दिया।  बादल साहिब के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
Ads