शिमला रेलवे स्टेशन में तैनात कांस्टेबल पूर्णानंद को मिला रेलवे मिनिस्टर्स मेडल फॉर ब्रेवरी अवार्ड

कांस्टेबल पूर्णानंद
कांस्टेबल पूर्णानंद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। रेलवे स्टेशन शिमला में तैनात कांस्टेबल पूर्णानंद को रेलवे मिनिस्टर्स मेडल फॉर ब्रेवरी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। पूर्णानंद को रेलवे की ओर से नकद एक लाख रुपये की राशि दी गई है। मंडल रेल प्रबंधक गुरिंद्र मोहन सिंह ने कांस्टेबल पूर्णानंद के लिए सराहना स्वरूप पुरस्कार के लिए उच्च अधिकारियों को अनुशंसा की थी।

यह भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/traffic-affected-breakdown-dingidhar-drinking-water-line-people-upset/

शिमला रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि साल 2019 में कांस्टेबल पूर्णानंद रात्रि ड्यूटी पर स्टेशन परिसर में तैनात थे तो उसी दौरान एक चोर रेलवे स्टेशन में चोरी करने के मकसद से दाखिल हुआ था कि कांस्टेबल पूर्णानंद ने उसे देख लिया और वह उस चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे कि चोर से चाकू से पूर्णानंद की छाती पर तीन बार वार किए लेकिन पूर्णानंद ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होनें उस चोर को पहचान लिया और चोर फरार हो गया था। लेकिन बाद में वह पकड़ा गया था। लहूलुहान हालत में भी कांस्टेबल ने करीब 50 मीटर तक चोर का पीछा किया। अपनी जान की परवाह किए बगैर पूर्णानंद ने रेलवे संपत्ति की रक्षा करने पर कांस्टेबल पूर्णानंद को ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।