“प्यारी बालमा” गीत यू ट्यूब पर मचा रहा का धूम, आप भी सुनिए…..

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला l पहाड़ी लोकगायक ओम प्रकाश सोनी द्वारा गाया गया “प्यारी बालमा” गीत यू ट्यूब पर काफ़ी धूम मचा रहा है l इस गाने के अब तक यूट्यूब चैनल पर 1,129 व्यूज हो चुके है तथा यह गाना 20 मई को रिलीज हुआ है l “प्यारी बालमा” इस गाने के बांसुरी वादक लाभ सिंह है और प्रोड्यूसर राम दयाल सोनी है और म्यूजिक डायरेक्टर तरुण ताशी है l