नगर परिषद के कार्यों पर फिर उठे सवाल, डंगे में आई दरार पर जाँच की मांग

0
4

आदर्श हिमाचल सोलन

 

 परवाणू:  बीते रविवार को हुई बारिश में परवाणू के सेक्टर-5 स्थित साई मंदिर के सामने हाल ही में लगा एक डंगा बैठ गया व उसमें दरारें आ गई। गौर हो कि यह डंगा बनाने का काम नगर परिषद द्वारा परवाणू के समाज सेवी सतीश बेरी के बेटे रितेश बेरी को दिया गया था।

 

इस बारे में परवाणू के शिरडी साईं भक्त संगठन के प्रदेशाध्यक्ष व समाज सेवी सतीश बेरी ने नगर परिषद को पत्र लिख कर इसकी जाँच की मांग करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह डंगा नगर परिषद द्वारा कुछ ही महीने पहले लगाया गया था जिसमे गुणवत्ता की कमी या फिर तकनीकी व निर्देशों की कमी के चलते इसमें दरारें आई हैं। सतीश ने कहा कि शहर में होने वाले सभी विकास कार्यों रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिसमे गुणवत्ता व तकनीकी व निर्देशों से कार्य पूर्ण होने पर ही ठेकेदार को पेमेंट दी जाती है।

 

बेरी ने कहा कि इस नुकसान के पीछे जिसकी भी कमी है उसे इसकी भरपाई करनी चाहिए वह ठेकेदार चाहे कोई भी हो। उन्होंने कहा कि शहर में होने वाले सभी कार्यों की गुणवत्ता जाँच होने के बाद ही ठेकेदारों को पेमेंट दी जानी चाहिए। तथा एक निश्चित अवधि तक कार्य की मरम्मत का काम भी उसी ठेकेदार से कराया जाना चाहिए।

 

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि यह डंगा किसने लगाया है परन्तु मेरा बेटा या मेरा रिश्तेदार होने से किसी को गलत काम करने की छूट या अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को जुर्माना होना चाहिए।