आदर्श हिमाचल कांगड़ा
हिमाचल एकता मंच द्वारा बेटियां फाउंडेशन लाइट ऑफ नेशन के सहयोग से ज़िला कांगड़ा के ब्लॉक थुरल के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को डॉक्टर विनय शर्मा एसएमओ थुरल मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज साथ ही मंच की मीडिया प्रभारी संतोष उर्फ पूजा द्वारा सम्मानित किया गया।
जिसमें डॉक्टर अभिलाष डॉक्टर मृणालिनी एवं अन्य डॉक्टर साथ ही सुपरवाइजर व अन्य अनीता,विनोद, जीवन, एचएएस दिनेश शर्मा, नर्स स्वाती, अंजू, किरन आदि तथा अन्य स्टाफ़ मेम्बर अभिषेक, दीप, अक्षय, सवीना अन्य 70 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना योद्धा सेवा समान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गौर है कि हिमाचल एकता मंच पिछले डेढ़ साल से पूरे हिमाचल में जगह जगह जाकर स्वास्थ्य कर्मी आशा वर्कर, आँ० वर्कर, पत्रकार, पुलिस कर्मी, सामाजिक संस्था, महिला मंडल , युवक मंडल व अन्य सभी विभूतियों को जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवायें देने पर कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर रहा है।