आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं लोकसभा चुनावों के लिए ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पर्यवेक्षक राजेश वर्मा ने उन्हें पर्यवेक्षक का दायित्व देने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर,प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, अमित पाल सिंह व अन्य सभी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करेंगे।
राजेश वर्मा ने कहा है कि ठियोग मे कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस बहुत ही मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा। राजेश वर्मा ने कहा है कि ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर के दिशा निर्देश पर जल्द ही वह इस विधानसभा क्षेत्र के बूथ कमेटियों के साथ चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी के सभी पदाधिकारियों से मिल कर उनकी किसी भी समस्या का समाधान किया जाएगा।