सिराज । विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल बालीचौकी के अंतर्गत शिधारी गांव से संबंध रखने वाले राजकुमार पुत्र रामलाल का बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) के पद पर चयन हुआ है , बुधवार को देर शाम असिस्टेंट प्रोफेसर ( इतिहास ) Gazetted Class-1 का फाइनल परीक्षा परिणाम लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किया गया है । जिसमे राजकुमार का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है । राजकुमार वर्तमान में बिजली विभाग में बतौर जेओए (अकाउंट्स) के पद पर कार्यरत हैं और बिते दो सालों से बाली चौकी उपमंडल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । बताते चलें राज कुमार एक सामान्य गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं , उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्षों के बल पर आज यह मुकाम हासिल किया है । उनके बारे में यदि बताएं तो : राजकुमार बचपन से ही शारीरिक रूप से अक्षम थे और एक गरीब परिवार में ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े हुए हैं । बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं इनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शिधारी से हुई है उसके बाद राजकुमार ने अपनी बारहवीं तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घन्यार से पुरी की है । उच्च शिक्षा राजकुमार ने GDC बंजार से पुरी की है और अपनी स्नातकोत्तर की उपाधि उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पुरी की है ।
राजकुमार का जीवन सराज क्षेत्र के युवाओं के लिए किसी बड़ी प्रेरणा से कम नहीं है क्योंकि राजकुमार पैदाइशी शारीरिक रूप से अक्षम थे बाबजूद इसके वे लगातार अपने संघर्षों को जारी रखा गरीब परिवार से संबंध रखने के वावजूद भी मेहनत करते रहे और अपनी शारीरिक दुर्बलता को कभी भी अपनी मानसिक दुर्बलता नहीं बनने दिया , संघर्ष करते रहे और पहले बिजली बोर्ड में बतौर जेओए अकाउंट्स के पद पर नियुक्त हुए अब असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास ) क्लास- एक के पद पर नियुक्त हुए हैं । राजकुमार ने आज अपने माता-पिता और गुरुजनों मान बढ़ाया है । उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है खासकर थाटा डाहर क्षेत्र के लोगों के लिए ये बेहद खुशी भरी खबर है क्योंकि इस क्षेत्र ने पुर्व समय में अनेकों उच्च अधिकारी शिक्षा जगत को दिए हैं ।