शिमला: कथित तौर पर रामपुर कॉलेज में महाविद्यालय प्रधानाचार्य पर एनएसयूआई छात्र के साथ दुर्व्यवहार की जाने के आरोप लगाते हुए NSUI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इस मामले को लेकर सरकार से कड़ा रोष जताया और धरना प्रदर्शन किया। रामपुर विश्व विद्यालय के प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने की मांग करने हेतु ज्ञापन भी सौंपा। यूनिवर्सिटी कैंपस में वीनू मेहता की अगुवाई में एन एस यू आई छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की और प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने की मांग की।
राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयूआई ने कहा की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन 9 अप्रैल 1971 से निरंतर छात्र हित में कार्य कर रही है। हम प्रति कुलपति महोदय के माध्यम से आपका ध्यान रामपुर महाविद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा एन एस यू आई के कार्यकर्ताओ के साथ किए गए दुर्व्यवहार की ओर लाना चाहते हैं। एन एस यू आई के कार्यकर्ता शान्तिपुर्ण तरीके से प्रधानाचार्य महोदय के समक्ष अपनी मांगे रख रहे थे। परंतु प्रधानाचार्य महोदय द्वारा जूते से प्रहार करने का प्रयास किया।
शिक्षक समाज का दीपक व दर्पण है। परंतु प्रधानाचार्य द्वारा इस प्रकार का व्यवहार अति शर्मनाक है। एन एस यू आई आपसे माँग करती है कि रामपुर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए।