दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार व प्रेस क्लब ऊना के सदस्य रहे रविंद्र कुमार की धर्मशांति 9 अक्तूबर को

0
4

प्रेस क्लब ऊना व नवचेतना पत्रकार संघ ने प्रदेश सरकार से रविंद्र कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की उठाई मांग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

ऊना। दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार व प्रेस क्लब ऊना के सदस्य रहे रविंद्र कुमार की धर्मशांति 9 अक्तूबर को उनके निवास स्थान बहड़ाला में होगी। इस दौरान सत्संग का कार्यक्रम भी रखा गया है।

बता दें कि रविंद्र कुमार पिछले करीब 9 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे। कोरोना काल के दौरान भी रविंद्र कुमार ने जहां पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया, वहीं समाजिक कार्य में भी पीछे नहीं हटे। समाजिक कार्य में रविंद्र कुमार ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी बीच 2 सितंबर को बीमार होने के चलते घर पर रहे और 9 सितंबर की सुबह अचानक देहांत हो गया।

रणोपरांत रविंद्र कुमार की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी। दिवंगत रविंद्र कुमार आत्मिक शांति के लिए 9 अक्तूबर को धर्मशांति का कार्यक्रम बहड़ाला में रखा गया है। वहीं प्रेस क्लब ऊना व नवचेतना पत्रकार संघ ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि कोरोना से हुई मौत के चलते मृतक रविंद्र कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।