आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। ग्राम सामुदायिक केंद्र हुरला की दूसरी मंजिल जनता के लिए समर्पित की गई है। रैला वार्ड के जिप सदस्य हितेश्वर सिंह ने इस भवन का उदघाटन कर जनता को समर्पित किया है। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने हितेश्वर सिंह का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उन लोगों को आड़े हाथ लिया जो बीते 2 वर्षों से हितेश्वर सिंह को बाहरी कह कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हितेश्वर सिंह बाहरी नहीं बल्कि कुछ लोगों पर भारी है । हितेश्वर सिंह ने हुरला गांव में इशारों ही इशारों में कुछ विरोधियों को खूब खरी-खोटी सुनाई और बोले मुझे सिर्फ लोगों की सेवा करने का शौक है कुछ लोगों को मेरे से खौफ है की हितेश्वर सिंह बंजार की राजनीति में न उभरे। रैला वार्ड से जिला परिषद सदस्य एवं बंजार जोन केसीसी बैंक के निर्देशक हितेश्वर सिंह ने हुरला में मोदी व जय राम की खूब तारीफ की और बंजार के कुछ नेताओं पर भी जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि मोदी जय राम के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में खूब विकास हो रहा है इसका पूरा प्रदेश गवाह है। भले ही बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार कुछ धीमी है लेकिन यह कमी मोदी जयराम कि नहीं बल्कि बंजार के नेताओं की है जिन्हें सिर्फ कुर्सी का शौक है विकास का नहीं ।
हितेश्वर सिंह ने कहा कि वे बंजार क्षेत्र के हमेशा हितेषी रहे हैं और भाजपा को बंजार में मजबूत करने के लिए अपना योगदान हमेशा देते रहे हैं फिर भी बंजार के कौरवों को हितेश्वर का विकास रास नहीं आ रहा है इसलिए हितेश्वर सिंह को हराने का खूब प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मे भाजपा को मजबूत करने में लगा हूं और कुछ दिग्गज नेता मुझे पिछले चार चुनावों से हराने में लगे हैं और एक छोटे से चुनाव में कई बड़े-बड़े दिग्गज हितेश्वर सिंह को हराने के लिए चुनावी मैदान में उतरे लेकिन हितेश्वर सिंह स्वयं अकेला चल कर मतदाताओं तक बीते कार्यकाल का विकास कार्य पहुंचा रहे थे।