आदर्श हिमाचल ब्यूरो,
मंडी। भर्ती सूचना मई 2022 (HPUSSA) एचपीयूएसएसए एजेंसी द्वारा आपका नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है. एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज दिनांक 20/05/2022 को आवेदन शुल्क |Application. Fee|| √(GST ACT)√/™••© परीक्षा शुल्क आज 09:00 P.M. बजे तक 1850/-, ( Eighteen Hundred Fifty Rupees), रुपए सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल/ सामान्य वर्ग/ दिव्यांग /एससी/ एसटी /ओबीसी /स्वतंत्रता सेनानी/ फ्रीडम फाइटर/ पिछड़ा वर्गों के लिए निर्धारित है ,जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा।
*उम्मीदवार यहां जमा करें, शुल्क :-√√®®™™••• (P.N.B) पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अकाउंट नंबर:- 7490000100020807. (अविनाश) , IFSC Code//- आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा- सुंदरनगर , जिला -मंडी, हिमाचल प्रदेश में जमा करें, या (Google Pay Number) गूगल पे- नंबर-(98164- 37434) पर भी भेज सकते हैं. आवेदन शुल्क √√••√√ सक्सेस (Successfully) होने पर उम्मीदवार स्क्रीनशॉट/ फोटो एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर√√© 62309-06536 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार किया जाएगा. ©©®. ***एचपीयूएसएससए एजेंसी ने (357) विभिन्न पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा की तिथि/ दिनांक 02 जून 2022 निर्धारित कर दी है. लिखित परीक्षा उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर 02 जून 2022 को सुबह 11:00 A.M बजे से लेकर 12:30 P.M (निर्धारित समय) (01:30) Hour’s. √√. तक ली जाएगी . उम्मीदवारों को Question Booklet/ क्वेश्चन बुकलेट की (PDF) पीडीएफ फाइल .√√© 02 जून 2022 को सुबह 11:00 A.M उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध होगी. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार पदनाम दिया जाएगा. उम्मीदवार अपने उत्तर किसी भी साधारण (A4) साइज पेज में लिखकर, अपना नाम, इनरोलमेंट नंबर, आधार कार्ड संख्या, रोजगार कार्यालय संख्या, डाक पता , दिनांक/ हस्ताक्षर सहित हमें उसका फोटो /पीडीएफ निर्धारित समय से पहले ऑनलाइन ही भेजें. निर्धारित समय के बाद मिलने वाली उत्तर पुस्तिका रद्द कर दी जाएगी , उसकी उत्तर पुस्तिका पर कोई गौर नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा द्वारा ही किया जाएगा. ।
लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान , गणित , हिस्ट्री/ इतिहास , एवरीडे साइंस ,कंप्यूटर नॉलेज , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश से संबंधित (Objective Types) ऑब्जेक्टिव टाइप/ (M.C.Q) एमसीक्यू (140) प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर 01 जून 2022 को ऑनलाइन ही दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा का रिजल्ट 26 जून 2022 को सभी पत्राचार दैनिक जागरण, दिव्य हिमाचल, हिमाचल दस्तक में घोषित कर दिया जाएगा, एवं एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.hpussa.in) पर भी उपलब्ध रहेगा. इन सभी पदों की (Answar Key Set) 15 जून 2022 को एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट , ,बिलिंग वर्कर, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर ,सुरक्षा गार्ड, हैडगार्ड, ड्राइवर, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट फीमेल,ऑफिस कोऑर्डिनेटर, ब्रांच मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, आईटीआई ट्रेड, पॉलिटेक्निक ट्रेड, स्टोरइंचार्ज, प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट ,बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव, फील्ड इन्वेस्टिगेटर, एचआर मैनेजर, टेलीकॉलर फीमेल ,जनरल हेल्पर , जूनियर इंजीनियर, क्वालिटी कंट्रोलर , पेपर सेटर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर , केयरटेकर फीमेल , सिक्योरिटी ऑफिसर, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, ऐडमिशन काउंसलर, परिचालक, सिविल इंजीनियरिंग, कार्यालय सहायक, चौकीदार कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली जा रही है.
एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतनमान ग्रॉस ग्रेड- पे 10500/- से लेकर 29750/- पे-बैंड राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट के तहत दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ जीपीएफ ,प्रोविडेंट फंड, प्रमोशन, इंसेंटिव, बोनस मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है .
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आज दिनांक 20/05/2022 को शाम 09:00 P.M बजे तक आवेदन शुल्क 1,850 रुपए का भुगतान कर सकते हैं. *महत्वपूर्ण सूचना*:- (Special Instructions):- ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफल नहीं होंगे, उन्हें एजेंसी अपनी विभिन्न शाखा /ब्रांच / कार्यालयों हेतु फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव नियुक्त करेगी, जिनका कार्य कंप्यूटर संस्थान/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान I.T.I, विभिन्न जिला के बुक विक्रेता केंद्र से ही रहेगा. जिनका मासिक वेतनमान 10,500 – 13,300 सीटीसी रहेगा ,जो कि टारगेट बेस पर आधारित रहेगा.
एजेंसी द्वारा नियुक्त किए गए, असफल उम्मीदवार फार्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (F.S.E) की सूचना उम्मीदवारों के गृह जिला के संबंधित रोजगार कार्यालयों को पत्राचार /भारतीय डाक माध्यम द्वारा दे दी जाएगी. असफल
उम्मीदवारों को भी एजेंसी द्वारा नौकरी दी जाएगी. भविष्य में यह नियुक्तियां स्थाई तौर पर भी की जा सकती है. यह नियुक्ति/जॉइनिंग एजेंसी की दया याचना पर निर्भर रहेगी एवं उम्मीदवारों की परिवारिक/ आर्थिक स्थिति/ वार्षिक आय/ अपंगता/ परिवार में कोई भी सदस्य निजी एवं सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं है ,उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.