ढालपुर मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा रेडक्रॉस मेला, आगामी 29 जून से 1 जुलाई तक चलेगा उत्सव

कुल्लू: जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला आगामी 29 जून से पहली जुलाई तक हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलों सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कुल्लू का ऐतिहासिक ढालपुर मैदान तीन दिनों तक मेले की गतिविधियों से सराबोर रहेगा और एक बार फिर से ढालपुर में रौनक लौट आएगी। सहायक आयुक्त शीशपाल नेगी ने मेले की तैयारियों के संबंध में एक बैठक बुलाई।

Ads

नेगी ने कहा कि 29 को मेले का शुभारंभ प्रातः 11 बजे राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। इससे पूर्व राज्यपाल पौधरोपण अभियान का भी शुभारंभ करेंगे। वह विभिन्न विभागों, स्कूलों व स्वयं सेवी संगठनों द्वारा स्थापित प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। इस दिन राज्यपाल भंुतर में महिलाओं के लिये समेकित नशामुक्ति एवं पनुर्वास केन्द्र का लोकार्पण भी करेंगे। वह रेडक्रॉस में दान करने वाले तथा रक्तदान करने वाले व्यक्तियों तथा अन्य संगठनों को सम्मानित भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान महिलाओं के अनेक प्रकार की खेल गतिविधियां रखी गई हैं। म्यूजिकल चेयर रेस, रस्सा-कस्सी, चेस, बेवी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। मेले में तम्बोला व रेफल ड्रॉ भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता हि.प्र. अस्पताल अनुभाग की अध्यक्ष साधना ठाकुर पहली जुलाई को प्रातः 11 बजे करेंगी। इस दिन भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।