महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन पर जिला हमीरपुर में रेडक्रास सोसाइटी लगाया रक्तदान शिविर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन पर जिला प्रशासन, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 26 सितंबर को हमीरपुर के बचत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सहायक आयुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजकृष्ण ठाकुर ने बताया कि सुबह 10 बजे आरंभ होने वाले इस शिविर में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और आम लोग रक्तदान करेंगे। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन पर जिला में 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में 26 सितंबर को रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के इच्छुक लोग जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा के मोबाइल नंबर 8629819222 पर संपर्क कर सकते हैं। सहायक आयुक्त ने सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों से भी रक्तदान की अपील की है।

Ads