आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। सहायक आयुक्त उपायुक्त कुल्लू ने शशिपाल नेगी ने जानकारी दी कि पूर्व वर्षों की भांति पीपल यात्रा मेले 2023 के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी को सहायतार्थ तंबोला का संचालन खुली बोली के आधार पर किया जाना है। अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि तंबोला का संचालन 28 अप्रैल से 7 मई तक किया जाएगा।
यह भी पढ़े:- झंडूता विधायक जीतराम कटवाल संवाद के जरिए देंगे ये संदेश
इच्छुक व्यक्तियों संस्थाओं से निवेदन है कि वह उक्त तंबोला के संचालन के लिए 1 लाख रुपये मात्र, बैंक ड्राफ्ट के रूप में प्रतिभूति राशि जो जिलाधीश एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी के नाम देय होगी, दिनांक 23 अप्रैल 2023 को 10:30 बजे बोली के समय सहायक आयुक्त उपायुक्त कुल्लू के कार्यालय में जमा करवाएं।
विस्तृत जानकारी के लिए जिला प्रशासन कुल्लू की वेबसाइट hpkullu@nic.in पर देखें।