आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 21 पद बैच वाइज आधार पर भरे जा रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बैचवाइज भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के पदों के लिए जनवरी 2010 तक के बैच की उम्मीदवार पात्र हैं। अनुसूचित जाति के पदों के लिए अक्तूबर 2010, अनुसूचित जाति बीपीएल के लिए जून 2013, ओबीसी अक्तूबर 2010 और ओबीसी (स्वतंत्रता सेनानी परिजन) के पदों के लिए अक्तूबर 2016 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र हांेगी।
यह भी पढ़े:-महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनान लगाई एक दिवसीय कार्यशाला,हिमाचल के स्थानीय व्यंजनों को किया गया प्रदर्शित
जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय कि लिस्ट में जरूर देखें और लिस्ट में नाम न होने की सूरत में 14 दिसंबर तक कार्यालय की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा लें। उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवार नजदीकी रोजगार कार्यालय में 14 दिसंबर तक भी अपना नाम सूची में दर्ज करवा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।